अगर आप अपना वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे पुनः प्राप्त करे


यदि आप अपना वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं, तो विंडोज़ में इसे पुनः प्राप्त करना आसान है। Network and Sharing Center पर जाएं और Wi-Fi network connection icon  पर राइट-क्लिक करें और Wireless Properties के Security tab के अंदर जाये और उसके अंदर आपको डॉट्स के साथ एक पासवर्ड बॉक्स देखने को मिलेगा। पासवर्ड को देखने के लिए आप show character बॉक्स को क्लिक करें।

Comments

Popular posts from this blog

Computer Program and Data Processing

What is Operating System?