COMPUTER का आविष्कार किसने किया?

Who invented the computer-

जैसा कि हम जानते हैं कि 19 वीं शताब्दी में प्रसिद्ध गणित प्रोफेसर Charles Babbage ने Computer की शुरुआत की थी। ऐसे तो बहुत से लोगों ने इस Computing Field में अपना योगदान दिया है, लेकिन इन सब में से ज्यादा योगदान Charles Babbage का है. 1822 में उन्होंने Difference Engine का आविष्कार किया जिसे सबसे पहला Programmable Computer माना जाता है.

1833 में Charles Babbage ने Analytical Engine का आविष्कार किया जो कि एक General-Purpose Computer था| उनका योगदान सबसे ज्यादा है. तभी उनको कंप्यूटर के जनक के नाम से भी जाना जाता है| 

Comments

Popular posts from this blog

अगर आप अपना वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे पुनः प्राप्त करे

Computer Program and Data Processing

What is Operating System?