Posts

Showing posts with the label Hindi

COMPUTER का आविष्कार किसने किया?

Image
Who invented the computer- जैसा कि हम जानते हैं कि 19 वीं शताब्दी में प्रसिद्ध गणित प्रोफेसर Charles Babbage ने Computer की शुरुआत की थी। ऐसे तो बहुत से लोगों ने इस Computing Field में अपना योगदान दिया है, लेकिन इन सब में से ज्यादा योगदान Charles Babbage का है. 1822 में उन्होंने Difference Engine का आविष्कार किया जिसे सबसे पहला Programmable Computer माना जाता है. 1833 में Charles Babbage ने Analytical Engine का आविष्कार किया जो कि एक General-Purpose Computer था| उनका योगदान सबसे ज्यादा है. तभी उनको कंप्यूटर के जनक के नाम से भी जाना जाता है| 

Computer में RAM और ROM क्या होता है ?

Image
What is RAM and ROM- किसी भी Computing system का Memory एक महत्वपूर्ण part है , क्योकि इसके बिना Computer सरल कार्य भी नहीं कर सकता है| मूलतः Computer memory दो प्रकार के होते है - Primary memory (RAM and ROM) and Secondary memory (Hard drives, CDs, etc.). Random access memory (RAM) primary-volatile memory है और  Read only memory (ROM) Primary-non-volatile memory है|  Random Access Memory (RAM) - इसे Read-Write Memory या Main memory या  Primary memory भी कहा जाता है। Programs के Execution के दौरान CPU को जिन Programs और Data की आवश्यकता होती है, वे इस Memory में stored होते हैं। यह एक Volatile memory है क्योंकि बिजली बंद होने पर Data erase हो जाता है। RAM को आगे दो प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है- SRAM (स्टेटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी) और DRAM (डायनामिक रैंडम एक्सेस मेमोरी)। Read Only Memory (ROM) –  ये System को Operate करने के लिए महत्वपूर्ण Information को Store रखता है, जैसे कि Computer को Boot करने के लिए आवश्यक P rograms । यह अस्थिर नहीं ...

अगर आप अपना वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे पुनः प्राप्त करे

Image
यदि आप अपना वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं, तो विंडोज़ में इसे पुनः प्राप्त करना आसान है। Network and Sharing Center  पर जाएं और Wi-Fi network connection icon   पर राइट-क्लिक करें और Wireless Properties के Security tab के अंदर जाये और उसके अंदर आपको डॉट्स के साथ एक पासवर्ड बॉक्स देखने को मिलेगा। पासवर्ड को देखने के लिए आप show character बॉक्स को क्लिक करें।